इंदरगंज थाना इलाके में एक बस चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से वाहन चलते हुए एक्टिवा सवार महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के पश्चात् आरोपी बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
घास मंडी निवासी बिरजू कडेरे अपनी पत्नी ललिता के साथ एक्टिवा से किसी रिश्तेदार के यहां मिलने गया हुआ था, यहां से लौटते समय जब वह शिंदे की छावनी से होकर गुजर रहा था, तभी बस क्रमांक एमपी07 पी 0477 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी एक्टिवा में टक्कर मार दी, जिससे एक्टिवा पर पीछे बैठी ललिता उछलकर नीचे गिरी और बस के पहिए के नीचे आकर कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाकर आरोपी बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।